नई दिल्ली: इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद भारत लौटी उजमा ने कहा कि मैं भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बचकर आना बहुत मुश्किल था लेकिन यह सब कुछ पाकिस्तान में भारत के अधिकारी जेपी सिंह और सुषमा स्वराज की कोशिशों के चलते ही हो सका है।
उजमा ने कहा पाकिस्तान जाना बहुत आसान है और बहुत आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल जाता है लेकिन पाकिस्तान मौत का कुआं है। वहां जाकर लड़कियां फंस जाती हैं। मुस्लिम लड़कियां सोचती है कि पाकिस्तान बहुत अच्छा है क्योंकि वह एक मुस्लिम देश है लेकिन वहां जाकर लड़कियों के साथ बुरा बर्ताव होता है। उन्होंने कहा कि अरेंज मैरिज करके जो लड़कियां भी वहां जाती है उनके साथ भी बहुत बुरा व्यवहार होता है।
उजमा ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका भी धन्यवाद करना चाहती हूं।