उड़ान भरते ही ज़मीन में धड़ाम से गिरा हेलीकाप्टर

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस हेलीकॉप्टर हादसे में बाल बाल बचे हैं. हादसा मराठवाड़ा के निलंगा तहसील में हुआ. मुख्यमंत्री फड़णवीस वहां सूखा राहत के कामों का जायजा लेने गए थे. मुख्यमंत्री फड़णवीस के साथ यह पंद्रह दिन में दूसरी बार हुआ है. मुख्यमंत्री ने अपना दौरा खत्म करने के बाद निलंगा में बने हेलीपैड का रुख किया. सभी सूचनाओं का पालन कर उनके बैठने के बाद दोपहर 12 बजे के करीब हेलीकॉप्टर ने जैसे ही लातूर के लिए उड़ान भरी पायलट को अचानक से अप्रत्याशित हवाओं का सामना करना पड़ा. इस हालत से निबटने के लिए हेलीकॉप्टर जमीन की तरफ़ मोड़ दिया कि वह वहां लगी बिजली की तारों के संपर्क में आ गया और धड़ाम से जमीन पर आ गिरा. देशभर में हवाई यातायात के नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालनेवाले DGCA ने इस बात की पुष्टि की है.

हादसे के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री समेत सभी यात्रियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव प्रवीण परदेशी समेत मुख्यमंत्री के स्वीय सहायक केतन पाठक और अभिमन्यु पवार इस हेलीकॉप्टर में सवार थे.