लखनऊ। हील इण्डिया ने यूनानी डाक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आज एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन अरशद आज़मी के निवास पर किया। इस कैम्प में डा0 कौसर उस्मान मेडिसिन विभाग, डा0 बी0डी0 सिंह चेस्ट स्पेशलिस्ट, डा0 शाहिद सिद्दीकी आई स्पेशलिस्ट, डा0 जफर इ0एन0टी, डा0 नूर जहाँ गाइनोकोलाजिस्ट, डा0 सादिया डेन्टिस्ट और डा0 मरियम के अलावा डा0 मुईद अहमद, डा0 अशरफ, डा0 अहमद रज़ा और डा0 नज़ीर अब्बास फिजीशियन ने रोगियों की जाँच की। रोगियों के लिए खून का जाँच, बलड प्रेशर, शूगर की जाँच के अलावा ई0सी0जी की भी व्यवस्था थी। इसके अलावा आँखों के नम्बर की जाँच के लिए अलग से व्यवस्था थी। मरीज़ो को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। महिलाओं के लिए डा0 नूरजहाँ की देख-रेख में अगल से व्यवस्था थी। इस कैंप से लगभग 300 मरीज़ो ने लाभ उठाया। यह सूचना संस्था के पदाधिाकारी ज़ियाउल हसन उस्मानी ने दी।