आगरा: आम आदमी पार्टी के रास्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को आगरा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला संयोजकों, जिले के मुख्य पदाधिकारियो और इन जिलों से सैकड़ों की संख्या में आये हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर संगठन पर चर्चा की और इन चुनावों में मजबूत स्थिति दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा | नगर निगम/ नगर पालिका में चरम सीमा पर व्याप्त भ्रष्टाचार को घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देने, मोहल्लों में काम न करने वाले पार्षदों, निगम के अधिकारिओं के साथ सांठ-गाँठ करके कागजों पर काम दिखाकर टैक्स के रूप में वसूली गई जनता की मेहनत के करोड़ों रुपये की बंदरबांट करने वाले पार्षदों की सचाई बताने के लिय कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने को कहा |

उन्होंने बताया कि जिला संयोजकों को यह अधिकार दिया गया है कि वह प्रांतीय कमेटी से सामंजस्य कर प्रत्याशी के नाम का चयन करेंगे | पार्षद प्रत्याशी हेतु जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वो जिला कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा कर दें साथ में स्वघोषित शपथ पत्र दें कि उनके ऊपर चरित्र, भ्रष्टाचार और क्रिमनल का कोई आरोप लंबित नहीं है |
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में संगठन मजबूत है केवल वहीँ पर नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत का चुनाव लड़ेंगे | नगर निगम चुनाव में आप भ्रष्टाचार, हॉउस टैक्स, वाटर टैक्स और सफाई का मुद्दा बनाएगी |

इस अवसर पर प्रेस वार्ता करते हुए संजय सिंह ने प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था और बिजली व्यवस्था पर सवाल करते हुए भाजपा सरकार की नाकामयाबी को बताया उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की ख़राब कानून व्यवस्था को देखकर लगता है कि प्रदेश में सपा सरकार का पार्ट 02 चल रहा है | योगी के इतने कम दिनों की सरकार में 07 पुलिसकर्मियों की हत्या हो गई है | सहारनपुर, गोंडा, संभल में हुए दंगे प्रदेश सरकार की खराब कानून व्यवस्था के बारें में बताने के लिए काफी हैं | अपहरण, लूट, डकैती, बलात्कार, हत्या की प्रदेश में बाढ़ आ गई है | राजधानी लखनऊ में महिलाएं घरों में सुरक्षित नहीं है | अपराधी घर में घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार कर हत्या कर रहे है और बेटी बचाओ-बेटी बढाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार महिला सुरक्षा पर चुपचाप बैठी हुई है | पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सुरक्षित नहीं है, बुलंदशहर में एक मुस्लिम लड़के को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पीट-पीट कर मार डाला |प्रदेश में 325 विधानसभा सीटें जीतेने के बाद भाजपा के सांसद, विधायकों में अहंकार आ गया है | जीत के अहंकार में चूर भाजपा के सांसद, पुलिस अफसरों की खाल खिचवाने की धमकी दे रहे हैं | ऐसी घटनाओं से लगता है कि प्रदेश में गुंडा,माफिया और अपराधियों का बोलबाला है |

संजय सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा जनता को दी जा रही अपर्याप्त बिजली और अघोषित बिजली कटौती पर कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय जनता से 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद तत्काल मुख्यमंत्री जी ने बिजली को लेकर किये हुए अपने वायदे पर पलटी मारते हुए जिलों को 24 घंटे, तहसील को 20 घंटे औए ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी | उनकी ये घोषणा भी केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गई |राजधानी लखनऊ में ही बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान है और पार्कों में बैठकर लोग रातें काट रहे है, सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है | राजधानी लखनऊ में बिजली कटौती की ये हालत है तो पूरे प्रदेश में बिजली कटौती के हालातों को समझ सकते है | व्याप्त भीषण बिजली संकट से आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो चुका है और लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं।

राज्य के तमाम अस्पतालों में बिजली की अनुपलब्धता के चलते मरीज परेशान हैं और अस्पतालों में ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं। किसानों को बिजली की कमी के चलते सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, जिससे किसानों में व्यापक असंतोष है। बिजली की आपूर्ति न होने के कारण प्रदेश का उद्योग जगत भी ठप हो गया है। प्रदेश सरकार के लिए यह बहुत ही शर्म का विषय है।

उन्होंने कहा की योगी जी प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी में बिजली उपलब्ध कराने में पूरी तरह असफल साबित हुए है और अब बिजली की दरें बढाकर प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालना चाहते है |मुख्यमंत्री योगी जी को दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए कि किस तरह से दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली की बिना दरें बढ़ाये देश के सभी राज्यों से सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है |

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की विधुत व्यवस्था को अविलंब व्यवस्थित करते हुए जनता को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं और बिजली मूल्य में कोई भी बढ़ोतरी करने का प्रयास न करें, क्योंकि प्रदेश में पहले से ही कई तरह के उपकरों (सरचार्ज) के माध्यम से विधुत दरें बढ़ी हुई हैं।

संजय सिंह ने भाजपा की प्रदेश सरकार को आम जनता के लिए सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रदेश में भाजपा सरकार ने बिजली दरें बढाई तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर भारद्वाज ने प्रदेश सरकार की बदहाल बिजली व्यवस्था के बारें बताते हुए सरकार से तीखे सवाल किये | उन्होंने पूछा कि सरकार के संरक्षण में चल रहे बड़े-बड़े उद्योगों से, तमाम सरकारी कार्यालयों, पुलिस थानों पर करोड़ों रुपये की बिजली बसूली कब तक करेंगे | वर्तमान में बिजली की आपूर्ति और मांग के बीच कितना अंतर है | प्रदेश सरकार 2018 तक हर घर में बिजली पहुचाने की बात कह रही है, क्या सरकार के पास इसकी कोई प्लानिंग है |

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो आपूर्ति और मांग के बीच एक बहुत बड़ा अंतर है | इस अंतर को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं है | 2018 तक हर घर में बिजली पहुचाने की बात कर भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है |

उन्होंने बताया आज उत्तर प्रदेश में लगभग 22 हजार मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट मेंटिनेंस और कोयले की कमी की वजह से बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं, ट्रांसमिनशन लाइनों की हालत ठीक नहीं होने के कारण केंद्र से भी उत्तर प्रदेश को बिजली नहीं मिल पा रही है। उत्तर प्रदेश एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के सूत्रों के अनुसार प्रदेश के ऊर्जा उत्पादन संयंत्र अपनी क्षमता से लगभग 40 प्रतिशत कम बिजली पैदा करते हैं। इसके अलावा लगभग सभी संयंत्रों की एक-दो इकाइयां तकनीकी कारणों से या कोयले अथवा गैस न मिल पाने के चलते हफ्तों बंद रहती हैं।