नई दिल्ली: दिल्‍ली के पूर्व मंत्री और आप से निकाले जा चुके कपिल मिश्रा ने अनशन खत्‍म कर दिया है. कपिल मिश्रा 10 मई को अनशन पर बैठे थे और छठे दिन उन्‍होंने इसे खत्‍म कर दिया.

उन्‍होंने डॉक्‍टर्स के सामने अनशन को खत्‍म करने का ऐलान किया. उन्‍होंने कहा कि वे अब अरविंद केजरीवाल सरकार की एक-एक पोल खोलेंगे.

उन्‍होंने कहा, ''मैं कल 11 बजे सीबीआई दफ्तर जाऊंगा. वहां पर एफआईआर दर्ज कराऊंगा. इसके बाद फिर सीबीडीटी जाऊंगा. यहां पर मोहल्ला क्लिनिक की पोल खोलूंगा.''

कपिल मिश्रा ने बताया कि इसके बाद वे उपराज्‍यपाल से मुलाकात करेंगे. कपिल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कुछ और नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था कि संजय सिंह ने रूस में गैर कानूनी डीलिंग की.

14 मई को कपिल मिश्रा ने आप पर कई आरोप लगाए थे. उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस कर आप पर फर्जी कंपनियों से काला धन लेकर सफेद करने का आरोप भी लगाया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे बोलते-बोलते गिर पड़े थे. उन्‍हें आरएमएल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.