बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्‍लेबाज सुनील नारायण ने इतिहास रच दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गए 159 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतरे सुनील नारायण ने आईपीएल का सबसे तेज पचासा ठोंक दिया। नारायण ने महज 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। नारायण ने 17 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के ही क्रिस लिन के नाम था, जिन्‍होंने 19 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था।