नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा की ताज़ातरीन रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 21 साल के बाद टॉप 100 देशों में शामिल हो गई है. अप्रैल, 2017 की रैंकिंग में भारत को एक पायदान का फायदा मिला, और वह 101 से 100वें नंबर पर पहुंच गई.

आम खेलप्रेमियों को यह छलांग काफी छोटी नज़र आ सकती है, लेकिन भारतीय फुटबॉल के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम की रैंकिंग 100 या 100 के भीतर पहुंची है. इससे पहले भारतीय टीम वर्ष 1996 में 94वीं रैंकिंग पर पहुंची थी.

केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने यह ख़बर मिलते ही ट्वीट किया, "भारतीय फुटबॉल 21 साल में पहली बार 100वें पायदान पर पहुंची है…! स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है कि भारतीय फुटबॉल टीम वर्ल्ड टॉप 100 में पहुंची."