लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंश यादव (नाबाद 100) के शतक व शिवांश कपूर (नाबाद 70) के अर्धशतक की सहायता से ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने राज्य क्रिएटिव प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पार्थ रिपब्लिक क्रिकेट मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने मेजबान क्रिएटिव इलेवन को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

क्रिएटिव इलेवन के कप्तान वैभव श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन टीम 43 ओवर में 181 रन बना सकी। टीम से सलामी बल्लेबाज अभिषेक पांडे (80 रन, 91 गेंद, आठ चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। अभिषेक के बाद नवाब अली (25), माधव अंश (नाबाद 18) व उदय प्रताप सिंह (11) ही दहाई पार कर सके। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से आगा शाहिद ने नौ ओवर में 27 रन तथा मिलन यादव ने 10 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 54 रन देकर तीन-तीन बल्लेबाजों को पवैलियन लौटाया। आशीष चोपड़ा, अखिल चौधरी व दीपक यादव को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की सहायता से 33.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। मैन ऑफ मैच अंश यादव (नाबाद 100) ने शतकीय पारी खेली। अंश ने अपनी पारी में प्रतिद्वंद्वी गेेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 116 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्का जड़ा। शिवांश कपूर ने नाबाद 70 रन (89 गेंद, 10 चौके) की अर्धशतकीय पारी खेली।
टूर्नामेंट में कल पहला सेमीफाइनल मुकाबला एलडीए कोचिंग सेंटर बनाम यूपी टिम्बर के मध्य खेला जाएगा।