लखनऊ में बीते 23 मार्च को एक महिला को चलती ट्रेन में तेज़ाब पिलाने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. अब दबंगों द्वारा महिला की बेटी को भी धमकियां देने का मामला सामने आ रहा है.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता पर हमला उन आरोपियों ने किया था, जिनके खिलाफ वह 8 साल से इन्साफ के लिए लड़ रही है. घटना से पहले महिला को पुलिस सुरक्षा देने की भी बात कही गयी थी, लेकिन लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी.

पीड़िता के परिजनों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी की ओर से भी सुरक्षा देने की बात कही गयी थी. लेकिन लखनऊ पुलिस की एसएसपी मंजिल सैनी ने भी आश्वासन और सीएम के आदेश के बावजूद सुरक्षा नहीं दी. इस वजह से पीड़िता खौफ के साये में रहने को मजबूर हैं.

बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार से लखनऊ के लिए पैसेंजर ट्रेन से आ रही एक महिला चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंभीर हालत में लड़खड़ाते हुए बीते गुरुवार को मिली थी. उसे दबंगों ने चलती ट्रेन में तेजाब पिला दिया था और जान लेने की धमकी देकर फरार हो गये थे.