लखनऊ: पूरे देश में इस समय वीआईपी कल्चर को खत्म करने की कोशिशें तेजी से चल रही हैं। प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक गाड़ियों पर लाल-नीली बत्ती के इस्तेमाल को खत्म करने का फरमान सुना चुके हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारी नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। यूपी के 12 पीसीएस अधिकारियों ने सुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर नीली बत्ती का इस्तेमाल करते रहने की गुहार लगाई है। इन अधिकारियों ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए सीएम से इसके प्रयोग की मांग की है। आपको बता दें कि सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लाल बत्ती को खत्म करने का फैसला किया था। आप के किसी मंत्री को भी लाल बत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई थी। उसके बाद विधान सभा चुनाव 2017 में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लाल बत्ती पर रोक लगाई। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी ऐसा ही किया।

योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों से लाल-नीली बत्तियां उतारना शुरू कर दीं। लेकिन अब इन 12 पीसीएस अधिकारियों ने ऐसा कर पाने में असमर्थता जताई है। इन लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हमें अपनी गाड़ियों पर नीली बत्ती का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। बिना नीली बत्ती के भीड़ पर काबू पाना, निरीक्षण का नेतृत्व करना कठिन हो जाएगा।इसी की परमिशन के लिए इन लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।