नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अज़ान को लेकर किए गए अपने ट्वीट को लेकर विवादों में आ गए हैं. सोनू ने 17 अप्रैल की सुबह साढ़े पांच बजे से ट्वीट किए जिनमें अज़ान को लेकर हो रहे शोर को लेकर शिकायत की गई है.
सोनू ने कहा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे रोज़ सुबह 5 बजे अज़ान के शोर से उठाना पड़ता है. सोनू ने गुरुद्वारा और मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए हैं.

सोनू ने ट्वीट कर कहा कि वो मुस्लिम नहीं हैं, फिर भी उनको अज़ान सुनकर उठना पड़ता है. इसे उन्होंने धर्म की ज़बरदस्ती करार किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को उन लोगों के अधिकारों का भी ख्याल रखना चाहिए जो कि धर्म नहीं मानते हैं.

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि जब इस्लाम बना था उस वक़्त तो बिजली नहीं थी. साथ ही किसी भी धर्म में लाउड-स्पीकर के इस्तेमाल पर भी उन्होंने अपनी खीज जताई.