सुलतानपुर। क्राइम ब्रांच टीम बताकर बाइक सवार दो युवकों ने कई
व्यापारियों से हजारों रूपए ऐठ लिए। जब मामले की जानकारी व्यापारी नेताओं
को हुई तो उनकी सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर दोनो युवक बाजार से भाग खड़े
हुए। पुलिस उनके मोबाइल नम्बर से तहकिकात करने में जुटी है।
गुरूवार की दोपहर बाइक से दो युवक कस्बे में पहंुचे। कस्बे कें
रामचंदर सोनी की दुकान पर पहुच कर खुद को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी
बताया और कहा कि शासन से आदेश आया है। दुकानों के लाइसंेस चेक हो रहे है।
उन्होने दुकानदार से रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस मांगा। जिसे देखने के बाद
समय पूरा हो जाने की बात कहकर दो हजार रूपए वसूल लिए। उसके बाद दोनो युवक
संजय जायसवाल की दुकान पर पहुंचे। उनसे भी लाइसंेस देखने के नाम पर दो
हजार रूपए वसूला। उसके बाद वह कस्बे के ही रामबरन व रामेश्वर जायसवाल की
दुकान पर पहुंचे। दुकानदार के मौजूद न होने पर उन्हे निराशा हाथ लगी।
इसके बाद वह दीपक अग्रहरि की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर उनकी माॅ बैठी
थी। दोनो युवकों ने उन पर धौंस जमाया, लेकिन उनसे चार हाथ आगे थी।
उन्होनें ने कहा कि उनका बेटा व्यापार मंडल अध्यक्ष है उसे बुला रही है।
उनकी ही मोबाइल से दीपक अग्रहरि को फोन किया। फोन करने के बाद खुद को
फंसता देख दोनो युवक बाजार से खिसक लिए। हालाकि सूचना पाने पर रामगंज
चैकी पुलिस युवकों की तलाश में छानबीन की, लेकिन सफलता नही मिली। उनका
मोबाइल नम्बर की छानबीन की जा रही है।