नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी हाल ही में भारी फीस के भुगतान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में उनकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है उन्होंने अरविंद केजरीवाल से फीस के तौर पर करीब 3.86 करोड़ रुपये की मांग की है. बाद में उन्होंने कहा कि गरीब केजरीवाल से अब वे कोई फीस नहीं लेंगे. इस मामले में जेठमलानी का एक बयान फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने कोई फीस लिए बिना ही केजरीवाल का केस लड़ने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने ये प्रस्ताव अरुण जेटली के मानहानि मामले को लेकर दिया है. बहरहाल, इन चर्चाओं के बीच हम जेठमलानी द्वारा लड़े गए उन 10 मामलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लेकर वे काफी चर्चित हुए.

93 वर्षीय राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. इनकी गिनती देश के नामचीन क्रिमिनल वकीलों में की जाती है. वे भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. भाजपा से बगावत के बाद फिलहाल वे पार्टी से बाहर हैं. जेठमलानी लादे गए मुकदमों के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. जेठमलानी ने 17 साल की उम्र में ही वकालत की डिग्री हासिल कर लिया था. तब नियमों में संशोधन कर उन्हें 18 वर्ष की उम्र में प्रैक्टिस करने की इजाज़त दी गई थी. जबकि नियमानुसार प्रैक्टिस की उम्र सीमा 21 वर्ष थी.