सुलतानपुर। बहुचर्चित पेट्रोल पम्प मालिक भारत भूषण की हत्या मामले में पुलिस ने काफी छानबीन करने के बाद खुलासा किया। पुलिस ने मामले में टीम गठित कर घटना में शामिल पाॅच अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

बतातें चलें कि 08 फरवरी 2017 को प्रातः 8 बजे पयागीपुर नरायनपुर स्थित भारत भूषण फीलिंग स्टेशन के मालिक भारत भूषण मिश्र की पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली माकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा घटना की लिखित सूचना कोतवाली नगर में दी गई। जिस पर कोतवाली नगर की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर मामले की जल्द से जल्द खुलासे किये जाने की बात कहीं गई थी। जिस पर गठित टीम अपनी छानबीन में जुटी हुई थी तभी थाना चन्दवक जौनपुर व क्राइम ब्रांच जौनपुर की टीम द्वारा 5000 रूपया के शातिर इनामिया अपराधी सोनू सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी हीरापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को उसके अन्य 06 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह ने पूछतांछ में बताया कि मेरे साथी अजीत यादव ने मिलकर रघुनायक दूबे पुत्र शिवकुमार दूबे निवासी बरसड़ा थाना कोतवाली देहात व उनके साथी अमित दूबे पुत्र ब्रम्हदत्त दूबे निवासी लच्छी पट्टी थाना सिगरामऊ जौनपुर के द्वारा सुपारी देने पर 8 फरवरी 2017 को पयागीपुर चैराहा के पास भारत भूषण मिश्रा की गोली मारकर हत्या की थी, यह घटना हम लोगों ने एक लाख रूपये में तय की थी। घटना के अगले दिन ही 9 फरवरी 2017 को अजीत यादव किसी मामले में गाजीपुर जेल चला गया था जेल से मुझे संदेश भेंजवाया था कि हत्या हेतु तय रकम लेकर मेरा हिस्सा मेरे पास भेजवा देना तथा उसने यह भी बताया था कि जब मैं रघुनायक दूबे व अमित दूबे से पैसा लेने गया था तो एक व्यक्ति सफेद रंग की ईटियोस कार से आया था, उसी ने हम लोगों को पैसा दिया था। रघुनायक दूबे ने पैसा देने वाले व्यक्ति का नाम अनिल पाण्डेय उर्फ संटू बताया था तथा यह भी बताया था कि इसी व्यक्ति ने हत्या की सुपारी दी थी। उक्त खुलासे के बाद प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु जनपद की क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस सरगरमी से अभियुक्तों की तलाश कर रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि भारत भूषण मिश्रा की हत्या की घटना के अभियुक्त अनिल पाण्डेय उर्फ संटे पुत्र अयोध्या प्रसाद पाण्डेय निवासी नरायपुर कोतवाली नगर व रघुनायक दूबे पुत्र शिवकुमार दूबे निवासी बरसड़ा थाना कोतवाली देहात कार नं. यूपी. 32 एफएल-97777 से रोड़वेज बस अड्डे पर मौजूद है तो पकड़े जा सकते है, इस सूचना पर पुलिस टीम बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ पर जुर्म स्वीकार करते हुये अभियुक्त अनिल पाण्डेय उर्फ संटू पाण्डेय ने बताया मैं पयागीपुर में नरायन ढाबे के पास रहता हूॅं मेरी जान पहचान नरायनपुर पयागीपुर निवासी दीपक मिश्रा पुत्र रामअवध नरायन मिश्रा से काफी दिनों से है। दीपक मिश्रा व उसके चचेरे भाई संदीप व प्रदीप का जमीनी विवाद भारत भूषण व उनके भाई विद्याभूषण मिश्रा के साथ चल रहा था। उसी मामले में सुपारी लेकर हम लोगों ने मामले को अंजाम दिया।