नई दिल्ली: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज अपने मोटा स्कूटर डियो के नए 2017 का लाॅन्च किया।

2002 में लाॅन्च किया गया होण्डा का डियो मोटो-स्कूटर मोटरसाइकल के शानदार लुक के साथ स्कूटर जैसा आराम देता है। डियो के उपभोक्ताओं की संख्या अब 17.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। होण्डा डियो भारत का तीसरा सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्कूटर और भारत से सबसे ज़्यादा निर्यात किया जाने वाला स्कूटर है। साथ ही यह होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के लिए नम्बर 1 निर्यात माॅडल भी है।

नए डियो के लाॅन्च के मौके पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘डियो का नया 2017 संस्करण खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए बाज़ार में उतारा गया है जो अपने तरीके से ज़िन्दगी बिताना चाहते हैं। नए एलईडी पोज़िशन लैम्प, काॅन्ट्रान्स्टिंग ड्यूल टोन कलर बाॅडी, बोल्ड स्पोर्टी ग्राफिक्स एवं 2 नए रंगों के साथ यह डियो का एकदम नया अवतार है। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग साॅकेट के साथ आपके मोबाइल की बैटरी कभी डाउन नहीं होगी।’’

नए डियो का नया लुक और नए फीचर्स

नए डियो में कई नए और आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं। वी-शेप ऐजी फ्रन्ट एलईडी पोज़िशन लैम्प इसे नया लुक देता है। फ्रन्ट और साईड पैनल्स पर बड़े ग्राफिक्स इसे आकर्षक स्पोर्टी लुक प्रदान रकते हैं। 4 मैटेलिक रंगों और मैट कलर विकल्प के साथ आकर्षक ड्यूल टोन कलर बाॅडी इसे बेहद खास बनाती है। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग साॅकेट जैसे फीचर्स आपकी राईड को कई गुना सुविधाजनक बना देंगे।

कलर, वेरिएन्ट और कीमत

डियो का 2017 संस्करण 5 रंगों में आता है। इसमें 2 नए आकर्षक रंग-वाइब्रेन्ट ओरंेज और पर्ल स्पोर्ट्स यैलो तथा मौजूदा 3 रंग (स्पोर्ट्स रैड, कैन्डी जैज़ी ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक) शामिल हैं। नए डियो की कीमत 49,132 रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।