चार ओवरों में सात रन देकर चटकाए चार विकेट

ब्रिजटाउन : स्‍पॉट फिक्सिंग की लगातार आ रही घटनाओं के बीच एक पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्‍यान आकर्षित किया है. पाकिस्‍तान के लिए टी20 डेब्‍यू करते हुए युवा लेग स्पिनर शादाब खान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो दिग्‍गज गेंदबाजों के लिए भी सपना रहा है.वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करते हुए शादाब ने अपने चार ओवर के कोट में महज सात रन देकर तीन विकेट लिए. इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों के लिहाज से डेब्‍यू मैच का यह सबसे किफायती स्‍पैल है. शादाब की इस गेंदबाजी का मैच में पाकिस्‍तान को जीत दिलाने में अहम योगदान रहा. ब्रिजटाउन में खेला गया यह टी20 मैच पाकिस्‍तान की टीम ने छह विकेट से जीता. मैच में पाकिस्‍तान टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान इंडीज टीम को महज 111 रन तक सीमित कर दिया और बाद में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

शादाब ने मैच में सी. वाटसन, लेंडल सिमंस और सुनील नरेन को आउट किया. शादाब से पहले टी20 क्रिकेट के डेब्‍यू मैच में सबसे किफायती स्‍पैल का रिकॉर्ड भारत के भुवनेश्‍वर कुमार, नेपाल के शक्ति गौचान और वेस्‍टइंडीज के गैरी माथुरिन के नाम पर था जिन्‍होंने अपने करियर के पहले टी20 मैच में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. वैसे समग्र रूप से टी20 का सबसे किफायती स्‍पैल हांगकांग के ऐजाज खान के नाम पर है जिन्‍होंने नेपाल के खिलाफ नवंबर 2014 में चार ओवर के कोटे में महज चार रन देकर दो विकेट लिया था. शादाब का यह प्रदर्शन इस लिहाज से खास रहा कि उन्‍हें मैच का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार जीतने के बाद शादाब ने कहा कि पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के इस वर्ष के प्रदर्शन से मेरा आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ा है. मुझे उम्‍मीद है कि मैं ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रखूंगा और पाकिस्‍तानी टीम की जीत में अपनी ओर से योगदान देता रहूंगा. इस मैच में वेस्‍टइंडीज टीम की ओर से कप्‍तान कार्लोस ब्रेथवेट ने सर्वाधिक नाबाद 34 रन की पारी खेली. ब्रेथवेट ने मैच में आठवें विकेट के लिए जेसन होल्‍डर के साथ 37 रन की साझेदारी निभाई.