लखनऊ: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पहल पर सरकारी महकमों में स्वच्छता अभियान जोरों से चल रहा है। विभागों के मंत्रियों से लेकर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की झाड़ू लगाती हुई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, लेकिन अब राजधानी कि महत्त्वपूर्ण विधानसभा कही जाने वाली कैण्ट विधानसभा के कैलाशपुरी जेल रोड पर नगर निगम कर्मियों द्वारा घरों का कूड़ा कचरा मुख्य क्षेत्र कि सड़क के बीचों बीच एकत्रित कर सड़क को कचरा घर बना रखा है मौजूदा मुख्यमंत्री के आश्वाशन के बाद भी क्षेत्र कि इस विकरालरूपी समस्या का कोई निदान नही हुआ है गन्दगी कि समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय लोगो ने पिछली सरकार के नुमाइंदो व क्षेत्र के बीजेपी पार्षद से भी शिकायत की गई पर स्थिति वैसे जस की तस बानी हुईं हैं। अब देखना यह है कि प्रदेश में योगी के स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश पर कितने दिनों में यहाँ समस्याओ पर धूर्त कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर मुख्य मार्ग को स्वच्छ किया जाएगा। यूपी में सफाई की मुहिम को अभी लम्बा सफर तय करना है। इस बारे में सरकार की सोच और नीयत बेहद अच्छी है, लेकिन व्यवहारिक पहलू को भी देखना जरूरी है, जिससे क्लीन यूपी को मुहिम को पूरी तरह सफल बनाया जा सकेगा।