लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने केंद्र से अपील की है जिसका संबंध सीधे उनके प्रमुख सचिव की नियुक्ति से जुड़ा है। दरअसल आदित्य नाथ की केंद्र को भेजी गई अपील में उन्होंने यूपी कारड के आईएएस ऑफिसर अवनीश अवस्थी की पोस्टिंग वापिस उत्तर प्रदेश में करने की रिक्वेस्ट की है। माना जा रहा है कि आदित्य नाथ उन्हें बतौर अपने प्रमुख सचिव नियुक्त कराना चाहते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य नाथ अवस्थी की सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं। अवनीश अवस्थी 2013 से ही सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव के पद पर काम कर रहे हैं। अवनीश अवस्थी, आईआईटी कानपुर ग्रेजुएट हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काम करने का अनुभव रहा है।

वह गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर आदि जिलों में बतौर डीएम कार्यरत रह चुके हैं। वहीं अवनीश कुमार अवस्थी मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पति भी हैं। बता दें कि योगी आदित्य नाथ सीएम बनने के बाद अपनी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के काम में जुट गए हैं। योगी आदित्य नाथ के सीएम बनने के 24 घंटे के भीतर ही यूपी सरकार ने कई अवैध बूचड़खानों को सील किया है। वहीं उत्‍तर प्रदेश में चार दिनों में 100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड किया गया जिसे सीएम ने कानून-व्‍यवस्‍था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्‍य से की गई कार्रवाई बताया। वहीं राज्य के कई इलाकों में एंटी रोमियों स्क्वाड भी तैनात किए गए हैं।