लखनऊ । चित्रकूट की एक महिला के साथ गैंगरेप मामलेंमें आरोपी बनाये गये पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति नेराजधानी लखनऊ की जिला जेल में न्यायिक हिरासत केदौरान आंसू बहाने शुरू कर दिये है। कोरेंटाइन बैरक मेंपांच रातों को गुजार चुके गायत्री कैदियों और बंदी रक्षकोंसे पुरानी बात करते हुये रो पड़ रहे है।

जिला जेल में अधिकारी ने बताया कि पुरानी बातों को यादकर के न्यायिक हिरासत में बंद हुये गायत्री प्रजापति इनदिनों रोने पड़ रहे है। जिसके बाद कैदियों द्वारा उन्हें शान्तकराया जाता है। ​कई बार तो बंदी रक्षकों से बात करते हुयेउनके आंसू निकल पड़े।

उन्होंने बताया कि जिला जेल में जैसे आम कैदी रहते है,उसी प्रकार से गैंगरेप मामलें में कोरेंटाइन बैरक में आयेगायत्री प्रसाद भी रह रहे है। आम कैदियों की दिनचर्या मेंउन्हें शामिल रखा गया है। बता दें कि लखनऊ पुलिस नेबीते बुधवार को गायत्री प्रजापति को आशियाना इलाके सेगिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेशकिया गया। जहां से चैदह दिनों की न्यायिक हिरासत मेंगायत्री को जिला जेल भेज दिया गया। दोपहर बाद जेलपहुंचे पूर्व मंत्री को कोरेंटाइन बैरक में रखा गया। पूर्व मंत्रीरह चुके गायत्री प्रजापति अपने कारनामों के कारण सुर्खियोंमें रहे है और पहले भी जेल जाने की नौबत आ चुकी थी