बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 1947 में भारत पाकिस्तान के विभाजन पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर बहुत बोल्ड है. जिसे देखकर लगता है कि क्या ये फिल्म बिना सेंसर की कैंची चले रिलीज हो पाएगी.

'बेगम जान' में विद्या बालन एक तवायफ के किरदार में हैं. विद्या के संवाद भी उनके किरदार जैसे ही बोल्ड हैं. 2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर से आप को अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म की पूरी कहानी विद्या बालन के ही इर्द-गिर्द घूम रही है.

श्रीजीत मुखर्जी की बेगम जान' बंगाली फिल्म 'राजकाहिनी' का हिंदी रीमेक है, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म की कहानी 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद के बंगाल की है. फिल्म की पृष्ठभूमि में कोठे पर रहने वाली 11 महिलाएं हैं. विभाजन के बाद जब नई सीमा रेखा बनती है तो उस कोठे का आधा हिस्सा भारत में पड़ता है और आधा पाकिस्तान में.
फिल्म में विद्या बालन के साथ नसीरुद्दीन शाह, इला अरुण, गौहर खान, भी हैं.