रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने रामपुर में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
सपा नेता ने कहा कि अक्सर ज्यादा फल लदे पेड़ों की जड़ टूट जाती हैं. इतना ही नहीं, पेड़ भी टूटकर गिर जाता है. उनके पेड़ में जितने फल आएं, उसे संभाल कर रखें.

आजम ने कहा कि मोदी जी ने चुनाव तो जीत लिया, लेकिन दिलों का चुनाव बुरी तरह हार गए. पिछले पांच साल में ईद, दीपावली और होली पर पांच सेकेंड तक के लिए बिजली नहीं गई. अब होली पर रात से आंख मिचौली चल रही है. अच्छा होगा यह बिजली सिर्फ मुस्लिम इलाकों में हो. हम अंधेरे में रह लेंगे.

मोदी जी ने 20 लाख रुपए देने का वायदा किया था और अब आरएसएस ने घर-घर जाकर जनधन योजना से 11 लाख रूपए देने का वायदा किया है.

उन्होंने कहा कि अगर हमारा जमीर पैसों से खरीदा जा रहा है तो मोदी जी आपका भाषण दिल तोड़ने वाला था. आपने चुनाव के वक्त वोट लेने से पहले यह कहा था कि हर किसी को जनधन खाते से पैसा पहुंचेगा. आपने हमें स्वाभिमानी लोग क्या कह दिया, नहीं हम स्वाभिमानी लोग नहीं है. हम गरीब लोग हैं, हमें पैसे दो. जब तक आप पैसे नहीं भेजते, एक बार फिर यह ठगी कहलाएगी.