घटना के शीघ्र खुलासे न होने पर एसपी कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी

सुलतानपुर। बीते 8 फरवरी को हुए व्यवसाई भारत भूषण हत्याकाण्ड का खुलासा
न हो पाने के विरोध में परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा
घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की।

डीएम को ज्ञापन देते हुए उनके पुत्र धर्मेन्द्र मिश्र ने कहा कि घटना को
धीरे-धीरे महीने हो रहे है परन्तु ऐसा लगता है जैसे पुलिस किसी और घटना
के हो जाने का इंतजार कर रही है। पूरा परिवार दशहत के साये में जीने को
मजबूर है। पुलिस के पास आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं है। एनएसयूआई के
पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित पाठक ‘अर्जुन’ ने कहा कि अब पुलिस से भरोसा
उठता जा रहा है, अब सभ्य और प्रतिष्ठित परिवार के लोग सुरक्षित नहीं है
तो आम जनता की क्या स्थिति होगी? ये समझा जा सकता है। मार्च तक घटना का
खुलासा नहीं हुआ तो 16 मार्च को एसपी आॅफिस का घेराव किया जायेगा और घटना
के निराकरण तक सड़क पर बैठकर आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस
अभी तक हवा में तीन चला रही है। अभी तक एक भी अपरधी को गिरफ्तार करना तो
दूर घटना के कारणों तक का पता नहीं लगा पाया है। इस कारण से पूरा परिवार
दहशत में है। 16 मार्च को होने वाले धरना प्रदर्शन में उन्होंने समाज के
सभी लोगों से धरने में पहुंचने की अपील की है। वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत भूषण मिश्र न सिर्फ व्यवसायी थे बल्कि एक
प्रतिष्ठित समाजसेवी भी थे उनकी हत्या पूरे समाज के लिए दुखद है और
अपराधियों का पुलिस को चुनौती भी है। इस मौके पर गंुजन मिश्रा, गौरव
मिश्रा, आलोक उपाध्याय, आशीष मिश्रा, शकील अन्सारी, अनमोल मिश्रा,
दयाशंकर तिवारी, मदन मिश्रा, राजीव मिश्रा, आशुतोष पाठक, अलोक दूबे,
राजदेव शुक्ल बेनू समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।