होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज अपने प्रतिष्ठित 110 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर को फोर्थ जनरेशन के अनुसार अपग्रेड करते हुए नए मानकों BSIV और AHO के साथ -एक्टिवा 4G का लॉन्च किया है, गौरतलब है कि एक्टिवा 2016 में दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा है।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘1.5 करोड़ भारतीय परिवारों के भरोसे के साथ होण्डा का प्रतिष्ठित स्कूटर एक्टिवा साल 2016 में न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकने वाला ऑटोमेटिक स्कूटर बन गया है। चौथी पीढ़ी के BS-IV मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया सबसे पसंदीदा पारिवारिक स्कूटर एक्टिवा अब एक्टिवा 4G के रूप में अपने मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और नए रंगों के साथ एक बार फिर से उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तैयार है।’’