बहराइच : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन से पीएम का चेहरा उतर गया है। राहुल ने पीएम पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "जब मोदी जी को डर लगता है तो वो एक धर्म को दूसरे से लड़ाना शुरु कर देते हैं, ज़हर फैलाना शुरु कर देते हैं।" उन्होंने कहा कि पीएम को नफरत फैलाने के काम में कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। उनको इसका फायदा नहीं मिलने वाला है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अमीरों का कर्ज माफ करते हैं किसानों का नहीं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की यह जोड़ी बेमिसाल है। कहा कि भले ही मोदी ने तो दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे पिक्चर बनायीं लेकिन चली तो सिर्फ शोले। राहुल गांधी ने मोदी को बब्बर शेर की उपाधि देते हुए कहा कि मेक इन इंडिया के शेर में चूहे जैसे भी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा मोदी जहाँ जाते हैं वहां रिश्ता बनाते हैं लेकिन रिश्ता बोलने से नहीं निभाने से बनता है। वह तो इसी बात से परेशान है कि गठबंधन की 300 से अधिक सीटें आ रही हैं।