पुणे: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया और नंबर दो ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सीरीज जारी है. हालांकि पुणे में खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्लास खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया, लेकिन दूसरे दिन उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और उसने 44 रन तक 3 विकेट खो दिए. इसके बाद 95 के स्कोर पर ही 3 विकेट लौट गए. फिलहाल टीम इंडिया की पहली पारी लंच के बाद 105 रन पर ही सिमट गई. मिचेल स्टार्क के झटकों से टीम इंडिया उबरी भी नहीं थी कि स्पिनर स्टीव ओकीफी ने 5 जोरदार झटके देते हुए भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. स्टार्क ने दो तो वहीं नैथन लियोन और जॉश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया. टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लंच से पहले मिचेल स्टार्क ने दिया, जब विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़ बैठे और गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में समा गई. इस प्रकार विराट VS स्टार्क का पहला मुकाबला मिचेल स्टार्क ने जीत लिया.