विरोधियों के षड़यंत्र का शिकार है अरूण वर्मा

सुलतानपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले की
तीन विधानसभाओं में अलग-अलग सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के
प्रधानमंत्री आपा खो चुके है। उन्हें बताना चाहिए कितना कालाधन है रूपया
कालाधन नहीं होता है उन्हें आप लोग ही बताएगें। उन्होंने कहा कि इस बार
प्रदेश में सरकार बनी तो आपको 24 घंटे बिजली, समाजवादी पेंशन दोगुनी होगी
और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। उक्त बातें जयसिंहपुर (सदर) के
मड़येनुमाय की जनसभा में कही।

सपा की बढ़ती लोकप्रियता और विकास कार्यो से चिढ़े विपक्षी दल अनाप-सनाप
की बयानबाजी कर रहें है, उन्होंने कहां कि पिछले पाॅच सालों में हमारी
सरकार ने जितनी तेजी से विकास कार्य किया है अन्य कोई सरकारें नहीं की है
प्रदेश को 18 घंटे बिजली, मुफ्त की शिक्षा, बच्चों को भोजन, कपड़ा,
किताबे तथा बेरोजगारों को रोजगार समाजवादी पेंशन, बृद्धा पेंशन, विधवा
पेंशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चालू कराई। जिसका लाभ आप सबको मिल रहा
है। दोबारा सरकार बनती है तो 24 घंटे बिजली, नई चीनी मिल, बिजली के नये
प्लान्ट इसी सदर क्षेत्र में स्थापित करने का वचन दें रहा हूॅ। इसके लिए
आप लोगों को अरूण वर्मा को दोबारा जीताकर विधानसभा भेंजना होगा। उन्होंने
कहा कि अरूण वर्मा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते विपक्षियों ने जो
षड़यंत्र रचा है उसका भी खुलासा जल्द हो जाएगा। इसके लिए समाजवादी के साथ
अरूण वर्मा को भी कानून पर पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा। अरूण
वर्मा को चुनाव जीताकर आप भेजने का कार्य करें हम इनको मंत्री पद से
नवाजने का कार्य करेगें। इससे पहले उन्होंने सुलतानपुर विधानसभा के हवाई
पट्टी पर विशाल जनसभा को अनूप सण्डा और इसौली विधायक अबरार अहमद के
समर्थन में भी लोगों से जिताने की अपील की। दूसरी जनसभा लम्भुआ विधानसभा
के पं. गया प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय के ग्राउंड पर विधायक सन्तोष
पाण्डेय के समर्थन में लोगों से जिताने की अपील किया।