अमेठी। इज्जत और मान सम्मान से बढ़कर कुछ नही होता। पांच साल में जो इज्जत व सम्मान अमेठीवासियों को कैबिनेट मंत्री ने दी है वह किसी ने नही दी। बुधवार को प्रचार अभियान के दौरान चल रही नुक्कड़ सभाओं में उक्त बातें ग्रामीणों ने कही।

बुधवार को अमेठी व भेटुवा ब्लाक के कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति ने ग्रामीणों से समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति का रास्ता समाजसेवा के रास्ते से होकर गुजरता है। समाजसेवा राजनीति का एक उचित माध्यम है। उन्होंने कहा कि वे कभी अमेठीवासियों से राजनीति नही की। गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ही उनका मकसद था और वे इसमें कामयाब भी हुए। गरीबों की सेवा कर जो संतुष्टि मिली वह कभी नही मिली थी। मंत्री ने कहा कि पांच साल विधायक निधि तथा मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ ही मिले वेतन की सारी रकम निःसहाय व गरीब व्यक्तियों की सेवा में लगा दी। दरवाजे पर आया कोई जरूरतमंद खाली हाथ नही लौटा। मदद के साथ क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर भी गंभीरता दिखाई। अमेठी में कुछ ऐसे कार्य भी किये जो यहां के जनप्रतिनिधि नही कर सके। करीब तीन दशक से चल रही ग्रामीणों की मांग को भी मैंने पूरा किया। उन्होंने कहा कि राजनीति के माध्यम से आपकी सेवा का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों की पोल आपके एक परिवर्तन ने खोल दी। उन्होंने कहा कि मैं वोट की नही बल्कि इंसानियत की राजनीति करता हूँ। झूठ बोलने की आदत किसी और में है मुझमे नही। यह आमजनता भी जानती है। कहा कि झूठ की खेती ज्यादा दिन नही चलती। नुक्कड़ सभा को राज्यमंत्री जानकी पाल ने भी संबोधित किया। मंत्री ने लौकीपुर जंगल टिकरी भगनपुर पठ्खापुर कटराहुलसी आदि गांवों के ग्रामीणों से मिलकर समर्थन की अपील की। कैबिनेट मंत्री की नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ रही।