लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश चुनाव 2017: बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे खुद संभालेंगे कमानहाल के दिनों में दोनों पार्टियों की तल्‍ख्‍ाी सामने आती रही है।
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का फैसला किया है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना के कार्यकारी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे खुद भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। उद्धव ने यह भी कहा कि मुंबई सिविक चुनाव के बाद वह भाजपा को समर्थन पर पुर्नविचार करेंगे।
हाल के दिनों में शिवसेना ने केंद्र की बीजेपी नीत सरकार पर कड़े हमले किए हैं। मुंबई नगर निगम के चुनावों में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग लड़ रहे हैं। दोनों के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बनी थी। इसके बाद से शिवसेना के भाजपा पर तेवर तल्‍ख है। वह नोटबंदी और अच्‍छे दिन के नारे पर लगातार भाजपा पर करारे हमले बोल रही है। उद्धव ठाकरे तो कह चुके हैं कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से जनता को परेशान किया है।