ऑटोमेटिक स्कूटर सेगमेन्ट में अग्रणी होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज न्यू एक्टिवा 125 का लॉन्च किया जो भारत का सबसे ज़्यादा बिकने वाला 125 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर है।

नई एक्टिवा 125 फ्रन्टेस्टिक स्टाईल से युक्त है और उद्योग जगत का पहला ऑटोमेटिक स्कूटर है जो ऑटोमेटिक हैड लैम्प ऑन ;।भ्व्द्ध और भारत स्टेज- प्ट उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।

नई एक्टिवा 125 के बारे में बात करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘एक्टिवा 125 भारत का सबसे ज़्यादा बिकने वाला 125 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर है, जिसके 6 लाख से ज़्यादा उपभोक्ता हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। होण्डा की एक्टिवा 125 भारत का पहला ऑटोमेटिक स्कूटर है जो ।भ्व् और ठै.प्ट दोनों मानकों के अनुरूप है। नए फ्रन्टेस्टिक स्टाईल, नई एलईडी पॉज़िशन लाईट्स और क्रोम चेस्ट से युक्त इस नए एलॉय वेरिएन्ट में शानदार फीचर्स शामिल किए हैं; हमें विश्वास है कि नई एक्टिवा 125 2017-18 में अपनी स्थिति को और अधिक सशक्त बना लेगी।’’