नहीं काम हुई EMI, RBI ने नहीं घटाई ब्याज दरें

मुम्बई: रिजर्व बैंक से सस्ते ब्याज दरों की आस लगाए लोगों को तगड़ा झटका लगा है। आरबीआई ने ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद होम लोन की ईएमआई कम नहीं होगी।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक बुधवार को भी हुई। समिति की आज की बैठक में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। फिलहाल रेपो रेट 6.25 फीसदी पर ही बरकरार रखा गया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट को भी 5.75 फीसदी ही रखा गया।

अपने ऐलान में रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जीडीपी वद्धि का अनुमान घटाकर 6.9 प्रतिशत किया। अगले वित्त वर्ष में इसके 7.4 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। रिजर्व बैंक ने अपने नीतिगत रूख को नरम से निरपेक्ष किया है। रिजर्व बैंक का अनुमान मुद्रास्फीति जनवरी-मार्च में पांच प्रतिशत से नीचे रहेगी।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने नोटबंदी का मुद्रास्फीति पर पड़ने वाले अस्थायी प्रभाव को ध्यान में रखते हुये अपना रूख तटस्थ किया है। नये नोटों की आपूर्ति बढ़ने के साथ साथ बैंकों के पास जमा नकदी का स्तर कम होता जायेगा। अगले वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में बैंकों के पास बहुतायत में नकदी होगी।