मुंबई:एचडीएफसी बैंक देश का पहला बैंक बन गया है, जो भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) प्रदान कर रहा है। राष्ट्रिय स्तर का इंटरपोलेबल बिल पेमेंट सिस्टम अब एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग के ग्राहकों को उपलब्ध हो गया है।

बीबीपीएस एक सेंट्रलाईज़्ड सिस्टम है, जो बैंकों एवं नॉनबैंकों को षामिल करते हुए एनपीसीआई द्वारा बनाया गया है। इसके द्वारा एजेंट इंटरपोलेबल पद्धति से बिल पेमेंट की सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। अब ग्राहक अपने बिलर को रजिस्टर किए बिना तत्काल बिजली, गैस एवं पानी के यूटिलिटी बिल जमा कर सकेंगे।

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक नेटबैंकिंग के पृश्ठ पर लॉग इन करके बीबीपीएस सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। भविश्य में यह बैंक नॉन-कस्टमर्स के लिए भी ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। इसके अलावा बीबीपीएस में एचडीएफसी बैंक की मोबाईल बैंकिंग भी जल्द ही जोड़ी जाएगी।