महिंद्रा टू व्हीलर्स के सर्वश्रेष्ठ 300सीसी टूरर, मोजो ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स के संग्रह – इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाते हुए एक बार फिर से नये मानक कायम किया है। मोटर एक्सपीडिशन में, पूर्वी भारत से लेकर पश्चिमी भारत के बीच की दूरी को मोजो ने तीव्र गति से चलते हुए बहुत ही कम समय में पूरी की और नया मानक कायम हो सका।

इस साहसिक यात्रा में दो मोजो ओनर्स और लंबे समय से राइडिंग पार्टनर रहे, सुदीप एनएस और योगेश चव्हाण ने भाग लिया और अरूणाचल प्रदेश के तेजू से उन्हें झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह यात्रा मात्र 85 घंटे में कुल 3,706 कि.मी. की दूरी तय करने के साथ गुजरात के कोटेश्वर पहुंचकर पूरी हो गई।
मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन में इससे पहले समान दूरी 107 घंटे में तय करते हुए पिछला मानक तय किया गया था।

महिंद्रा टू व्हीलर्स लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक – बिक्री, विपणन एवं उत्पाद प्लानिंग, नवीन मल्होत्रा ने कहा, ‘‘मोजो ने अपनी क्षमता को एक बार फिर से साबित कर दिखाया है। सुदीप और योगेश का यह साहसिक कार्य एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उत्कृष्ट इंजन और इसकी क्षमता, मोजो को लंबी दूरी के टूर्स के लिए उपयुक्त बाईक बनाती है।’’