सुलतानपुर। विधानसभा लम्भुआ में सपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक सन्तोष पाण्डेय ने आज भटपुरा, कुछमुछ, छतौना सहित कई जगहों पर लोगों से सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए कहां कि जो भाजपा सरकार अच्छे दिन का नारा दिया था मैं आपसे एक सवाल पूंछता हूॅं कि कहां है अच्छे दिन!

लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के निषाद बस्ती में जाकर बताया कि हमारी सरकार ने वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति लगवाने का काम किया था और निषाद समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम हमारी सरकार ने ही किया। निषादों के इस बस्ती में एक निःशुल्क विद्यालय स्थापित करने की भी बात कही। जो कार्य पिछले पाॅच वर्षो में पूरा नहीं हो पाया है उसे मैं पूर्ण करने का संकल्प लेता हूॅ। छप्पर में रहने वालों के लिए आवास दिलवाने का काम किया जाएगा। वहीं कुछ निषादों ने राशन कार्ड व राशन न मिलने की बात कही। जिस पर सपा प्रत्याशी ने कहां कि इसके लिए मैं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर आपलोगों की समस्याओं को दूर करवाऊंगा, और निषाद बस्ती में भवानी धाम भी बनवाऊंगा। इस मौके पर बब्लू पाण्डेय, रिंकू, सजनलाल कसौधन, रामजी निषाद, विजय कुमार, कन्हैयालाल, जगराम, रंजीत, देवी प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, जगदीश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।