लखनऊ। चार साल की उम्र में साइकिल का शौक रखने के साथ 6-7 साल की उम्र से ही साइकिल स्टंटिंग मेें महारथ हासिल कर चुके आमिर एड्ज राइडर्ज अब प्रोफेशनल बाइक राइडर्ज और बाइक स्टंटर हैं। सोशल मीडिया की बात करे तो आमिर, आमिर एड्जराइडर्ज के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्व है। बच्चा, बूढ़ा जवान सभी आमिर की स्टंटिंग के दिवाने है। आमिर ने गतवर्ष समाजवादी पार्टी के युवा अखिलेश यादव के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया था। अब आमिर इस बार सीएम अखिलेश यादव के साथ चुनावी प्रचार-प्रचार करना चाहते हैं। आमिर ने कहा कि अगर सीएम अखिलेश यादव उन्हें यह मौका देंगे, तो वह अपने अभ्यास के समय से थोड़ा समय निकाल कर उनका प्रचार-प्रसार करेंगे। आमिर एड्जराइडर्ज ने बताया कि लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में उन्होंने साइकिल स्टंटिंग को एक नयी पहचान दी है। उत्तर प्रदेश में साइकिल स्टंटिंग का भविष्य न दिखने के कारण उन्होंने बाइक स्टंटिंग की ओर रुख कर लिया है। आमिर दुनिया के मशहूर राइडर्ज में गिने जाते हैं। आमिर ने कहा कि यह बात अलग है कि सीएम अखिलेश यादव से मेरी मुलाकात भले ही आमने सामने न हुई हो,मगर मैं उनसे बहुत आशाएं रखता हूं। इसी लिहाज से मैं चुनावी प्रचार-प्रसार में सीएम अखिलेश यादव के साथ चलना चाहता हूं। आमिर न कहा कि जल्द ही वह सीएम अखिलेश यादव से मिलने जायेंगे और अपने साथ जुड़े युवाओं को भी साथ ले जाकर मुख्यमंत्री सं प्रचार-प्रसार की बात करेंगे। आमिर ने कहा कि मुझे राजीति से कोई लगाव नहीं है, मगर युवा सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास कार्य के साथ कई अहम फैसलों में अपनी भ्ूमिका अदा की है। मैं उनके इन फैसलों का सम्मान करते हुए उन्हें न सिर्फ सहयोग करने बल्कि 2017 में उनकी पुन: सरकार देखना चाहता हूं।