सुलतानपुर। एसपी पवन कुमार से मिलकर टैम्पों चालकों ने आपबीती बताई। चालकों ने कहा कि करौदिया पुल के नीचे जिलाधिकारी और नगर पालिका द्वारा टैक्सी स्टैंड लिखित रूप से दिया गया है। मंगलवार को हल्का इंचार्ज और सिपाही पहुंचे। दोनो ने टैम्पों चालकों भददी-भददी गालिया देते हुए बोले कि महीना नही दोगे तो गाड़ियों को चलने नही दूंगा। आए दिन गाड़िया सीज होती रहेगी। उन्हे भी साहब को महीना देना पड़ता है। टैम्पों चालक अमरजीत, रंजीत, बैजनाथ आदि ने कहा कि पुलिस की इस कार्यशैली से वह परेशान हो चुके है।

कुडवार थाना के बंधुआ बाजार के दुकानदार उड़नदस्ता टीम से परेशान हो चुके है। चेकिंग के नाम पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। उधर नगर कोतवाल ने शहर से चल रही तेरह डग्गामार बसों का चालान कर दिया। यह बसे राजस्व को हानि पहुंचा रही थी।

नगर कोतवाल पंकज वर्मा ने बताया कि टैम्पों चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस वजह से वह सभी पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहे है।