लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक साथ उतरी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से मुलायम सिंह बहुत नाराज़ हैं और अब वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।
सपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ मुलायम ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “हमारे जो नेता हैं जिनके टिकट कटे है वो अब क्या करेंगे। पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया है। मैं इस समझौते के खिलाफ हूं। मैं किसी भी सूरत में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा।” मुलायम ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले राज्य में चुनाव लड़ने और जीतने में सक्षम थी। पार्टी को किसी भी तरह के सहारे की जरूरत नहीं थी।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है जिसमें समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस को 105 सीटें दी गई है।