मथुरा।पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में 68 वें गणतंत्र दिवस, भारतीय लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव (68वें गणतंत्र दिवस पर डीएम एसएसपी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

68 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस लाईन ग्राउण्ड को रंगोली बनाकर आरसी गर्ल्स कालेज की छात्राओं द्वारा सजाया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मोहित गुप्ता ने ध्वजारोहण किया,तथा परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कालेजों स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर सभी मन मोह लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में प्रथम स्थान मथुरा किडस पब्लिक स्कूल,द्वितिय स्थान पुलिस मॉर्डन पब्लिक स्कूल व चंदनवन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने तृतिया स्थान प्राप्त किया।जिलाधिकारी नितिन बंसल वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मोहित गुप्ता ने छात्र छात्राओं को पुरूस्कार स्मृति चिन्ह प्रदान किये एवं पुलिस निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों को अच्छे कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।इसमें आरक्षी और कांस्टेबलों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संचालन एसपी ग्रामीण अरूण कुमार ने किया।

डीएम नितिन बंसल एसएसपी मोहित गुप्ता है बेखबर, पत्रकारों के साथ भेदभाव से परिपूर्ण मनाया गणतंत्र दिवस

मथुरा।पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में जनपद के पत्रकारों के साथ 68 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम एसएसपी द्वारा किया गया भेदभाव,जिले के मुखिया होने पर भी दिमाग में रहा भेदभाव और इसी से परिपूर्ण होकर मनाया गया 68 वां गणतंत्र दिवस।लोकतंत्र को कमजोर बनाने की प्रक्रिया में अब पत्रकारों के साथ में जिले के मुखिया ही भेदभाव कर रहे हैं।यही नहीं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पुलिस अधिकारियों ने आमंत्रित नहीं किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन इस बार पुलिस विभाग की चापलूसी करने वाले कुछ पत्रकारों को ही सूची में शामिल किया गया था,एसपी ग्रामीण अरूण कुमार सीओ महावन सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की भी उपेक्षा कर दी गयी और चापलूस पत्रकारों को जो पूरे वर्ष भर पुलिस के द्वारा किये गये गुडवर्कों को ही छापते रहें हैं उनको गणतंत्र दिवस के पर प्रशस्ति पत्र देकर एसएसपी ने सम्मानित किया,एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी अजय यादव को मान्यता प्राप्त पत्रकारों नहीं है जानकारी लेकिन एसपी ग्रामीण अरूण कुमार जिनके जिम्मे गणतंत्र दिवस की तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी थी जनपद के पत्रकारों को आमंत्रण निमंत्रण पत्र तक नहीं भेजे गये।गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस अधिकारियों के दोहरे दिमागी माप से पत्रकारों के साथ भी भेदभाव से परिपूर्ण भाव नहीं गया इनके दिमाग से एसपी ग्रामीण अरूण कुमार मंच से कह रहे थे कि मथुरा जनपद में पत्रकारों की संख्या सैकड़ों में है लेकिन उनमें कुछ पत्रकारों को ही हमने बुलाया है उन्हीं को सम्मानित किया जायेगा,पुलिस विभाग द्वारा तैयार पत्रकारों की सूची में जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी नहीं रहा कोई स्थान,डीएम नितिन बंसल एसएसपी मेहित गुप्ता दोनों अधिकारियों ने जिले के मुखिया होने पर भी नहीं लिया कोई संज्ञान।