पुरूष सिंगल्स में भारत का दबदबा, सेमीफाइनल में मेजबान शटलर आमने-सामने

लखनऊ। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु व मौजूदा चैंपियन के.श्रीकांत ने सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,20,000 डॉलर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में इसी के साथ मिक्स डबल्स में भारत की सातवीं वरीय जोड़ी बी.सुमित रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा, दूसरी वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी, पुरूष सिंगल्स में नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत, हर्षिल दानी, समीर वर्मा, महिला डबल्स में आरती सारा सुनील व संजना संतोश तथा अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी ने भी अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया।

आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की समाप्ति के साथ पुरूष सिंगल्स में आल इंडिया फाइनल की रूपरेखा तैयार हो गई क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाले चारों खिलाड़ी भारतीय है।

आज पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन तीसरी वरीय के.श्रीकांत ने मलेशिया के सातवीं वरीय जुल्किफेली जुल्फादी को 21-12, 21-17 से हराया। लगभग 43 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत को प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिली। पिछले मैचों की तरह श्रीकांत इस मैच में भी जूझते नजर आए लेकिन अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने स्मैश व ड्रापशॉट का अच्छा इस्तेमाल करके प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाया और मैच में जीत अपने नाम की।

महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मे टॉप सीड भारत की पीवी सिंधु ने हमवतन वैदेही चौधरी की कमजोर चुनौती को 21-15, 21-11 से हराते हुए अपना अभियान आगे बढ़ाया।

दूसरी ओर भारत के हर्षिल दानी व समीर वर्मा ने दिग्गज व ऊंची रैंकिंग प्राप्त शटलरों के खिलाफ काफी शानदार खेल दिखाया। अंडर-19 जूनियर नेशनल चैंपियन रहे हर्षील दानी ने लगातार दूसरा उलटफेर करते हुए 12वीं रैंकिंग वाले डेनमार्क के एमिल होस्ट को को 21-16, 17-21, 21-11 से मात दी। वहीं भारत के आठवीं वरीय समीर वर्मा ने दूसरी वरीय डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियान विटिगंस को 21-15, 21-13 से हराया।
हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के उपविजेता रहे आठवीं वरीय भारत के समीर वर्मा ने चोट से उबर रहे हैंस के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी रक्षात्मक रणनीति अपनायी लेकिन नेट पर अच्छा खेलने व कुछ अच्छे स्मैश के सहारे समीर ने मैच में दबदबा बनाए रखा। यह मैच 35 मिनट तक चला जिसमें समीर ने थोडे़ संघर्ष के बाद जीत दर्ज की।

एक अन्य मुकाबले में 15वीं रैंकिंग हर्षील दानी ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले एमिल को कड़ी टक्कर दी। पहले गेम में हर्षील ने दबदबा बनाए रखते हुए 21-16 से जीत दर्ज की तो दूसरा गेम एमिल ने 21-17 से अपने नाम किया। तीसरे व निर्णायक गेम में हर्षील दानी ने नेट पर आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 21-11 की जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व हर्षील ने प्री क्वार्टर फाइनल में छठीं वरीय एचएस प्रनोय को मात दी थी।

आज के क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम
मिक्स डबल्स
डेनमार्क के शीर्ष वरीय जोकिम फिशर नेल्सन व क्रिस्टियाना पेडरसन ने छठीं वरीय गोह सून हृयूत व शेवोन जेमी लेई को 21-15, 21-11 से, भारत के सातवीं वरीय बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा ने सिंगापुर के तीसरी वरीय यांग केई टेरी व वेई हान तान को 21-18, 23-21 से, दूसरी वरीय भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने मलेशिया के आठवीं वरीय योगेंद्रन कृष्णन व भारत के प्राजक्ता सावंत को 21-16, 21-19 से तथा डेनमार्क के पांचवीं वरीय मथाएस क्रिस्टियानसेन व सारा थाइजेसन ने चौथी वरीय रूस के इवजेन्जि डेªमिन व इवजेनिया डिमोवा को 15-21, 21-10, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुरूष सिंगल्सः
15वीं वरीय भारत के हर्षील दानी ने डेनमार्क के 12वीं वरीय एमिल होस्ट को 21-16, 17-21, 21-11 से, आठवीं वरीय भारत के समीर वर्मा ने दूसरी वरीय डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियान विटिगंस को 21-15, 21-13 से, भारत के नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत ने हमवतन 11वीं वरीय सौरभ वर्मा को 56 मिनट चले मुकाबले में 21-9, 12-21, 21-10 से तथा भारत के तीसरी वरीय के.श्रीकांत ने सातवीं वरीय मलेशिया के जुल्किफेली जुल्फादी को 21-12, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुरूष डबल्स:
इंडोनेशिया के चौथी वरीय फजर अल्फियां व मो.रियान आरडियांतो ने छठीं वरीय सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नानंता व हेंद्रा वाजियाया को 21-15, 21-19 से, आठवीं वरीय चीनी ताइपे के लू चिंग याओ व यांग पो हान ने मलेशिया के मो.आरिफ अब्दुल लतीफ व किम वोह लिम 15-21, 21-14, 21-11 से तथा शीर्ष वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन ने पांचवीं वरीय इंडोनेशिया के हेंद्रा सेतियावान व मलेशिया के तैन बून हेयोंग को 53 मिनट चले तीन गेम के मुकाबले में 25-27, 21-10, 21-11 से हराया। इस मैच में लोगों को बैडमिंटन का काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन लंदन ओलंपिक-2012 के रजत पदक विजेता थे तो इंडोनेशियाई हेंद्रा सेतियावान बीजिंग ओलंपिक-2008 के स्वर्ण पदक विजेता थे।

दूसरी ओर इंडोनेशिया के सातवीं वरीय बैरी एंग्रियावान व हार्दियांतो की जोड़ी ने दूसरी वरीय डेनमार्क के मथाएस क्रिस्टियानसेन व डेविड डुगार्ड की जोड़ी के खिलाफ 21-16, 21-14 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

महिला सिंगल्सः
इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का ने स्पेन की तीसरी वरीय बेट्रीज कोरेल्स को 21-9, 21-11 से, इंडोनेषिया की छठीं वरीय हाना रामादिनी ने भारत की एस.कृष्ण प्रिया को 21-17, 21-15 से, इंडोनेशिया की चौथी वरीय फित्रयानी ने भारत की रितुपर्णा दास को 21-17, 13-21, 23-21 से तथा शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने हमवतन वैदेही चौधरी को 21-15, 21-11 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिला डबल्सः
मलेशिया की तीसरी वरीय यिन लू लिम व याप चेंग वेन ने भारत की केपी श्रुति व एचएम हरिनारायणनन को 21-17, 21-9 से, भारत की अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी ने दूसरी वरीय मलेशिया की मेई कुवान चोऊ व ली मेंग येयान को 21-14, 21-18 से हराकर उलटफेर किया जबकि भारत की संजना संतोष व आरती सारा सुनील ने चौथी वरीय हमवतन जोड़ी जे.मेघना व पूर्विषा एस.राम को तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में 12-21, 21-12, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। दूसरी ओर डेनमार्क की शीर्ष वरीय केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टियाना पेडरसन को वाकओवर मिला। उनके खिलाफ भारत की अपर्णा बालान व प्राजक्ता सावंत को खेलना था लेकिन प्राजक्ता के चोटिल होने के चलते यह मैच नहीं हो सका।