विकास कार्या में सबसे सक्रिय भागीदारी निभाता है जूनियर इंजीनियरः तिवारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का 95 वाॅ स्थापना दिवस समारोह मुख्य अतिथि इं. वी.के. सिंह प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोनिवि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी का दायित्व है कि सभी स्तर पर जागरूक रहकर अच्छी गुणवत्ता के लिए एकजुट होकर कार्य करें। जहाॅ कही आप पर दबाव महसूस हो हम आपसे वायदा करते है कि विभाग आपके साथ होगा और आपका उत्पीडन नही होने दिया जाएगा। आप ही कार्य योजनाओं को निचले स्तर से पूरी नींव के पत्थर की तरह जड़ से कार्य करते है। अगर नियत साफ है तो कोर्ठ भी काम अधूरा नही रहता। अवर अभियंता निश्चित ही तौर पर विभाग की रीढ़ है। समस्याएं है तो उनके समाधान की भी व्यवस्था है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोनिवि डिप्लोमा संघ लोनिवि के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि हमें बिना माफिया, किसी राजनैतिक दबाव में आए उच्च गुणवत्ता से कार्य करना है, संगठन हर स्तर पर आपकी आवाज उठायेगा और आपके साथ है। वह आपका अनावश्यक उत्पीड़न नही होने देगा। इससे पूर्व प्रथम सत्र में विभाग में आए नए जूनियर इंजीनियरों को विभागीय संरचना, संस्कृति संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग में आए नए जूनियर इंजीनियर्स के सवालों का जबाब निदेशक क्वालिटी कन्ट्रोल डा. पीयूष द्विवेदी ने दी। इस दौरान विभागीय कार्यो में ठेकेदार और मफियों और राजनैतिज्ञों के अनावश्यक हस्तक्षेप पर विस्तार से चर्चा की गई।
स्थापना दिवस समारोह में सघ की तरफ से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इं. देवेन्द्र सिंह पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष झाॅसी को संघ रत्न प्रदान किया गया। स्थापना दिवस समारोह में पूर्व महामंत्री इं. अमरनाथ,पूर्व महामंत्री के.एन.मिश्रा पूर्व अध्यक्ष इं.भार्गवेन्दु मिश्रा, पूर्व महामंत्री इं. सुनील श्रीवास्तव,पूर्व महामंत्री इं. ए.के. सिंह, पूर्व महामंत्री एल.एन. सचान, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एस.के. पाण्डेय, महामंत्री,इं. सुधीर पवार, पूर्व अध्यक्ष महासंघ इं. एस.पी. मिश्रा, पूर्व महासचिव इं. एस.पी. श्रीवास्तव, सेतु निगम के अध्यक्ष इं. श्रीप्रकाश गुप्ता और निर्माण निगम के अध्यक्ष इं. मिर्जा फिरोज शाह और महामंत्री इं. एस.डी. द्विवेदी. पूर्व महामंत्री इं. एल.एन. सचान, इं. उमेश सिंह चेयरमैन संघर्ष समिति, महामंत्री बी.के. कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, इं. कमलेश यादव, इं. एस.के. त्रिपाठी, इं. राजेश वर्मा,इं.एच.एन. मिश्रा, इं. ए.के.पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन अपनी चिरपरिचित और शायरी वाली शैली मे इं. रवीन्द्र श्रीवास्तव ने किया।