लखनऊ। अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस आकदमी की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी शांभवी तिवारी कोलकाता (प.बंगाल) में हुई अखिल भारतीय आइटा (अंडर-14 व अंडर-16) सुपर सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 बालिका एकल में उपविजेता रही।

कोलकाता में नौ से 13 जनवरी तक हुए टूर्नामेंट में अंडर-14 एकल में शांभवी ने फाइनल तक के अपने सफर में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल व पंजाब की खिलाडिय़ों को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शांभवी को प.बंगाल की मिखाइला मन्ना ने 6-3, 6-2 से मात दी।

इस टूर्नामेंट मेंं शांभवी व तनीषा की जोड़ी अंडर-16 आयु वर्ग में डबल्स के सेमीफाइनल तक पहुंची तथा एकल में शांभवी क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। शांभवी पिछले माह देहरादून में हुए अखिल भारतीय टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 बालिका एकल तथा अंडर-16 बालिका एकल व डबल्स के खिताब तथा हैदराबाद में हुई एशियन अंडर-14 टेनिस चौंपियनशिप व नेपाल में हुई एशियन जूनियर अंडर-14 टेनिस टूर सर्किट में बालिका युगल का स्वर्ण पदक व बालिका एकल का रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

शांभवी प्रोफेशनल टेनिस अकादमी मेें कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड)से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।