शातिर अपराधी मुन्ना सिंह के कहने पर मारी थी गोली

सुलतानपुर। अधिवक्ता विजय प्रताप की हत्या के मुख्य शूटर सूरज यादव व उसके अन्य साथी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने दोनो अपराधियो को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

रविवार को पत्रकारों के समक्ष पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि प्रभारी सर्विलांस स्वाट टीम अजय सिंह यादव, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह व सीताराम यादव के नेतृत्व में पुलिस ने शविवार की शाम बस स्टेश्न इलाके से घेराबंदी कर दबोचा। पूछताछ में एक ने अपना नाम सूरज यादव निवासी ढकवां कोतवाली नगर बताया। तथा दूसरे ने मनोज मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी बैदाहा थाना गोसाईगंज बताया। सूरज यादव की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं मनोज मिश्रा की निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। अधिवक्ता विजय सिंह की हत्या में पुलिस को पकड़ अभियुक्तों ने बताया कि जिला कारागार में बंद जितेन्द्र सिंह मुन्ना के कहने पर उनके गांव के लल्लन राय व सुभम राय ने हम लोगो को अधिवक्ता विजय सिहं को मारने के लिए पिस्टल व बाइक दी थी। इस हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफतार कर चुकी है।