लखनऊ: सपा में मुलायम और अखिलेश खेमे अब अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में दिख रहे हैं। शुक्रवार देर रात मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव और अमर सिंह से इस मुद्दे पर भी चर्चा की। चर्चा है कि मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर पार्टी चुनाव चिह्न साइकिल पर दावा ठोक दिया है।

आयोग से कहा गया है कि मुलायम सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और साइकिल पर उनका अधिकार बनता है।

शुक्रवार को दिन भर सुलह के लिए चली बैठकें बेनतीजा रहीं। मध्यस्थता की भूमिका निभा रहे आजम खां ने ऐन वक्त पर मुलायम सिंह को प्रेस कांफ्रेंस न करने पर मना लिया। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह मीडिया के सामने अलग चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले थे। हालांकि आजम ने सुलह की आस अभी तक नहीं छोड़ी है।

बताया जा रहा है कि मुलायम खेमे ने अपने अलग प्रत्याशी उतारने का निर्णय कर लिया है। अब उन लोगों की पहचान की जा रही है जिन्होंने मुश्किल वक्त में मुलायम का साथ छोड़ दिया। मुलायम पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं के बयानों से मर्माहत हैं जिनको उन्होंने पार्टी में आगे बढ़ाया। चुनाव आयोग में झगड़ा पहुंचने से पहले तक मुलायम सिंह सपा के 393 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके थे। इसमें से बहुत से अखिलेश खेमे द्वारा घोषित सूची में शामिल हैं।