नई दिल्ली: नोटबंदी के खिलाफ आरबीआई के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य पार्टी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राज्य की राजधानी में आरबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। केरल में कांग्रेस नोटंबदी के फैसले के तरीके का विरोध कर रही है।

थरूर ने नई दिल्ली में आइडिया एक्सचेंज में कहा था, ‘आपके पास कैश है नहीं और अपने पूरे देश को हिला कर रख दिया। आपने तीन घंटे में देश की 86 फीसदी करेंसी को रद्द कर दिया। यह आश्चर्यजनक था। पूरे विश्व में किसी ने ऐसा नहीं किया। दूसरा प्लानिंग की कमी ऐसी थी कि नए नोट को सेम साइज में नहीं बनाया गया, जो कि एटीएम मशीन में फिट बैठ सकें। यह बहुत ही डरावना था। ऐसे में 2.5 लाख एटीएम मशीन को री-केलिब्रेट करने के लिए 55 हजार इंजीनियर्स को संघर्ष करना पड़ा। यह बताता है कि सरकार अनाड़ी है।’