नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअई) के नए संचालक के नाम का सुझाव देने का कार्यभार वरिष्ठ अधिवक्ता और जाने-माने वकील फली नरीमन को सौंपा था, लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने अपने फैसले में इस कार्य के लिए नरीमन की जगह वरिष्ठ वकील अनिल दीवान को नियुक्त किया है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने यह फैसला सुनाया। बीसीसीआई के संचालक के नामों के सुझाव के लिए नरीमन ने पीठ से खुद की जगह अनिल को नियुक्त करने का आग्रह किया था, जिसे कोर्ट ने मान लिया।