लखनऊ: अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने के बाद सपा के दो खेमे में होने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए सपा को एकजुट रहने की जरूरत है।

अखिलेश और रामगोपाल के निष्कासन से पहले भी जब सपा में कलह पैदा हुई थी तब लालू यादव ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव सूझबूझ वाले नेता हैं। वे अपनी दूरदर्शिता से सभी विवाद को सुलझा लेंगे। यह पूरा ही घरेलू मामला है। वह इस कुछ नहीं बोलेंगे और न ही किसी का पक्ष लेंगे। बता दें कि लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव समधी हैं।