नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी के बाद देश को फायदा हुआ है। जेटली ने बताया कि रबी की फसलों में 6.3 फीसदी, प्रत्यक्ष कर में 14.4 फीसदी और अप्रत्यक्ष कर में 26.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

मीडिया को जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास पर्याप्त करेंसी है। साथ ही वित्त मंत्री ने नोटबंदी पर साथ देने के लिए देश की जनता का शुक्रिया अदा किया। जेटली ने आगे कहा कि 500 रुपये के नए नोट अधिक आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने आज मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बोलें तो उन्हें नोटबंदी के कारण जनता को हुई परेशानियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने छह जनवरी से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

नोटबंदी के बाद 50 दिन की सीमा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर सकते हैं। मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी घोषणाएं बहुत अच्छी तरह करते हैं जो वास्तविकता से दूर होती हैं।