लखनऊ: आल इण्डिया विमेन यूनाईटेड पार्टी की तरफ से आज लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में पार्टी की अध्यक्ष नसीम बानों ने बताया कि उनकी पार्टीर् आगामी विधान सभा में चुनाव लड़ने जा रही है और उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में लगभग 50 सीटों में चुनाव लड़ेगी जिसके लिए पार्टी ने तैयारियॉ शुरु कर दी है । पार्टी अध्यक्ष ने आगे बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली और पंजाब में प्रेस कांफ्रेस कर चुकी है और लखनऊ में कर रही है । नसीम बानों ने पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पार्टी पूरी लगन के साथ चुनाव लड़ेगी जिसके लिए प्रयास किये जा रहे है लेकिन पार्टी के टिकट पर केवल महिलाओं को ही प्रत्याशी बनाया जायेगा किसी भी सीट से पुरुष प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जायेगा इसके अलावा उनकी पार्टी में चुनाव लड़ने की अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी और रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष होगी । पार्टी का कोई भी पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ेगा ।

पार्टी अध्यक्ष नसीम बानो ने आगे कहा कि महिलाओं को हक़ दिलाने की बात तो सब करते है लेकिन कोई देना नहीं चाहता है इस कारण उनको महिलाओं की अलग से पार्टी बनाना पड़ी जिसका मकसद महिलाओं को बराबरी का हक़ दिलाया जाये । पूरी दुनिया में आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन महिलाओं को अपनी आबादी के अनुपात में हक़ नहीं दिया जाता है । हमारी पार्टी इसके लिए ही कार्य करेगी और पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को बराबरी का हक़ दिलायेगी । उनकी पार्टी संयुक्त राष्ट्र के 1995 की घोषणा के अनुसार महिलाओं को हर मैदान में बराबर की हिस्सेदारी दिलाने में सहायता करेगी ।