नई दिल्ली : एक जनवरी 2017 को प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सत्र के उद्घाटन समारोह की मेजबानी हैदराबाद करेगा जबकि फाइनल 14 जनवरी को दिल्ली में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी जिसकी कुल पुरस्कार राशि छह करोड़ रूपये है।

टूर्नामेंट का पहला मैच हैदराबाद में हैदराबाद हंटर्स और चेन्नई स्मशर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दो दिग्गज खिलाड़ी आमने सामने होंगी। हैदराबाद की तरफ से ओलंपिक चैंपियन कारोलिना मारिन और चेन्नई के लिये ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु कोर्ट पर उतरेंगी।

हैदराबाद में दो दिन तक मैच खेले जाने के बाद दूसरा चरण मुंबई और तीसरा लखनउ में होगा। चेन्नई स्मैशर्स के घरेलू मैच इस बार बेंगलुरू के कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस साल चेन्नई को मैच स्थलों में शामिल नहीं किया गया है। पीबीएल का आखिरी चरण 12 और 13 जनवरी को दिल्ली में होगा जबकि फाइनल 14 जनवरी को खेला जाएगा।