नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी के बीच एक नई खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के मशहूर धार्मिक शहर नासिक के त्रयंबकेशवर मंदिर के पंडितों के घर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में बड़ी संख्या में सोना और नकदी बरामद हुआ है।

ये पंडित कालसर्प और नारायण बलि की पूजा कराते हैं। पूजा में ये सोने के सांप चढ़ाते हैं। इनकम टैक्स के अधिकारी इसकी पूरी जांच में जुटे हुए हैं। जिन पंडितों के घर पर ये छापेमारी की गई है उनके नाम गणेश चांदवडकर, गणपति शिर्के और प्रभाकर जोशी है।

बता दें कि देश के अलग अलग हिस्सों में काले धन के खिलाफ कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। इस कार्रवाई का असर ये हो रहा है कि नकदी पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत भारत के अधिकतर राज्यों में काला धन पकड़ा जा रहा है।