यूपीईएस ने आज ऐलान किया है कि यह अकादमिक वर्ष 2017-18 के लिए योग्य विद्यार्थियों को 3.53 करोड़ रु की छात्रवृत्तियां देगी। इस साल युनिवर्सिटी पिछले अकादमिक वर्ष की तुलना में 1.53 करोड़ रु की अधिक छात्रवृत्तियां दे रही हैं और इसमें नए प्रोग्राम जैसे बी डिज़ाइन, बी प्लानिंग और एमबीए भी शामिल हैं।

उत्तराखण्ड के अधिवासी छात्रों के लिए भी विशेष छात्रवृत्तियों का ऐलान किया गया है। यूपीईएस पात्रता मानदण्डों के आधार पर उत्तराखण्ड बोर्ड के 150 अव्वल छात्रों को छात्रवृत्तियां देगी।

अंडर-ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों के अलावा यूपीईएस उन विद्यार्थियों को टीचिंग असिस्टेन्सशिप भी उपलब्ध कराएगी जो तीन में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स- एम टेक, एम प्लान और एम डिज़ाइन में से एक की योजना बना रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए योग्य विद्यार्थियों को परिसर में हर सप्ताह कुछ घण्टों के लिए अध्यापन या अनुसंधान सम्बन्धी कार्य के द्वारा मासिक असिस्टेन्टशिप पाने का मौका मिलेगा।